'न्याय यात्रा' रोके जाने से कांग्रेस नाराज, कल प्रदेशव्यापी आंदोलन का किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:27 PM (IST)

शाहजहांपुर/लखनऊः चिन्मयानंद प्रकरण में कांग्रेस द्वारा सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत पार्टी के कई नेताओं को 'नजरबंद' कर दिया गया। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे नाराज कांग्रेस ने योगी सरकार की इस 'दमनात्मक कार्रवाई' के खिलाफ मंगलवार को पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का ऐलान किया है।

लोकतंत्र का गला घोंटने में जुटी है योगी सरकार
कांग्रेस ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी और इस मामले में राज्य सरकार के 'भेदभावपूर्ण' रवैये के खिलाफ शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 'न्याय यात्रा' के नाम से पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया था। प्रशासन ने रविवार देर रात धारा 144 लागू होने का हवाला देकर पदयात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया और सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और पूर्व सांसद राकेश सचान समेत कई नेताओं को उनके घर में 'नजरबंद' कर दिया। प्रसाद ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में जुटी है। कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकालने जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया। सुबह उन्हें और अन्य नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया। 

जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
नगर मजिस्ट्रेट वनिता सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से किसी भी तरह की पदयात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। इधर, पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पदयात्रा निकालने की कोशिश कर रहे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, कांग्रेस कार्यालय पर सभा कर रहे तकरीबन 80 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया है। इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि पदयात्रा न निकालने दिए जाने के विरोध में उनकी पार्टी मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी।

 

Deepika Rajput