कल हर्षोल्लास के साथ निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, रथ को अपने हाथों से खीचेंगे भक्तजन

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 06:53 PM (IST)

हापुड़: भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा यूपी के हापुड़ में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा कल 3 जुलाई को होगी, जिसमें श्री जगन्नाथ जी, बलदेव जी व सुभद्रा जी रथ पर सवार होंगे। जिस रथ को भक्त जन अपने हाथों से खींच कर हर्षोल्लास के साथ लेकर चलेंगे और जिसका समापन लक्ष्मी नारायण मंदिर पर किया जाएगा।

शुरुआत के कार्यक्रम की अगर बात करें तो भगवान जगन्नाथ की प्रभात फेरी शहर में पिछले एक हफ्ते से निकाली शुरू हो चुकी है जिसका विश्राम व समापन लक्ष्मी नारायण मंदिर पर किया गया।  जिसके कल पुराना बाजार स्थित पुराने शिव मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चंडी रॉड पर इसका समापन किया जाएगा। रथ यात्रा से पूर्व भक्त जनों द्वारा प्रतिदिन हापुड़ शहर के विभिन्न मोहल्लों में भगवान जगन्नाथ की प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है, जो कि 26 जून को शुरू की गई है।

भगवान जगन्नाथ की प्रभात फेरी के प्रथम दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर चेंबर वाली गली, गांधी गंज सहित दर्जनों मोहल्ले में होती हुई जिसका समापन भक्त हरि ओम के यहां पालकी को विश्राम कराया गया तो वही आज प्रभात फेरी प्रात 5:00 बजे कुष्ठ आश्रम रेलवे पार्क के पास से शुरू होकर आवास विकास कालोनी आस पास के दर्जनों कॉलोनियों में भजनों के साथ इस प्रभात फेरी को निकाला गया। सभी भक्त इस दौरान कीर्तन में गए गए भजन राधे नाम धुनि व जंय जगन्नाथ धुनि पर कूद कूद कर नाचे ओर आनंद उठाया और साथ ही जहाँ जहाँ से ये पालकी निकली। वहाँ की सभी कॉलोनी वासियों ने भगवान जगन्नाथ जी पर पुष्प बरसा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया तो वहीं श्री जगन्नाथ महाराज के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया इस प्रभात फेरी में गोपाल शर्मा,सुशील कृष्ण गोयल, संजय ,अजय, जीतू ,विनोद ,सुनील, सौरभ ,संजीव ,प्रवीण, नवीन, गौरव, महेंद्र जैन आदि भक्तों का पालकी यात्रा में विशेष सहयोग रहा।

Content Writer

Imran