यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कल फिर सड़क पर दिखाई देंगे सपाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 05:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर कल (19/10/ 2020) समाजवादी पार्टी जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञाप देंगी। पार्टी प्रवक्ता ने बताया प्रदेश में लूट, दुष्कर्म ,हत्या की घटनाएँ बढ़ रही है। योगी सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। जिसके विरोध में समाजवादी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिकारी को ज्ञापन दे कर राज्यपाल को अवगत कराएगें। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में उप चुनाव होने रहे हैं उन जिलों को छोड़कर सभी जिलों में ज्ञाप दिया जाएगा।

बता दें कि बलिया हत्या कांड में बीजेपी समर्थक का नाम आने पर योगी सरकार की खुब किरकिरी हुई थी। वहीं विपक्षी पार्टियाँ आरोपी को बचाने का भी आरोप लगा रही है। फिलहाल पार्टी की की तरफ से जारी निर्देश अनुसार कल एक बार फिर सपाई रोड़ पर निकल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

Ramkesh