Allahabad High Court: कमर में Paytm QR code लगाकर वकीलों से ली बख्शीश, कोर्ट जमादार सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 05:23 PM (IST)

प्रयागराज: यूपी के इलाहाबाद हाई कोर्ट के जमादार का बख्शीश मांगने का एक अनोखा तरीका सामने आया है। जमादार वकीलों से बख्शीश मांगने के लिए बारकोड लगाया हुआ है। देखते ही देखते उसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद न्यायधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने इसे गंभीरता से लियाऔर उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। 

निलंबन के आदेश में लिखा गया है कि न्यायालय जमादार राजेन्द्र कुमार-1 कर्मचारी नंबर 5098 के खिलाफ सख्त एक्शन हुआ है। बंडल लिफ्टर राजेन्द्र कुमार कोर्ट परिसर में पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। वही निलंबन अवधि के दौरान वह इस माननीय न्यायालय के नजारत अनुभग से जुड़ा रहेगा और वह पूर्व स्वीकृति के बिना स्टेशन भी नहीं छोड़ेगा। ये निलंबन का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग द्वारा दिया गया।

Content Writer

Imran