अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए जमीयत पूरी तरह से तैयार: मौलाना मदनी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 10:23 AM (IST)

सहारनपुरः राम जन्मभूमि बाबरी-मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई बुधवार से सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो रही है। वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का कहना है कि अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए जमीयत पूरी तरह से तैयार है।

जमीयत की तरफ से सभी तैयारी पूरीः मदनी 
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य पक्षकार है। बाबरी मस्जिद की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए जमीयत की तरफ से सभी तैयारी कर ली गई है। इतना ही नहीं हमें पूरा यकीन है कि न्यायालय ऐतिहासिक तथ्यों और मौजूद सबूतों के आधार पर ही अपना फैसला सुनाएगी।