प्रयागराज: मवेशियों को लेकर शासन सख्त, अब छुट्टा छोड़ने पर दर्ज होगी FIR

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 08:48 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शासन की ओर से मवेशियों को लेकर सख्त नियम बनाए जा रहे हैं। अब इन्हें छुट्टा छोड़ने पर उनके पशुपालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मवेशियों की पहचान के लिए पशुपालन विभाग की ओर से मवेशियों की टैगिंग की जाएगी। टैग के आधार पर पशुपालक की पहचान की जाएगी। इसके बाद पशुपालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

मवेशियों की टैगिंग करने की व्यवस्था शुरू
बता दें कि जिलेभर में मवेशियों को बड़े पैमाने पर छुट्टा छोड़ा जा रहा है। इससे किसानों की फसल तो नष्ट हो ही रही है साथ ही लागत भी दोगुनी हो गई है। किसानों की सहूलियत और मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से सख्त नियम बनाते हुए मवेशियों की टैगिंग करने की व्यवस्था शुरू की गई है।

ज्यादातर लोग गाय और बछड़े को छोड़ रहे
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी राय ने बताया कि तीन वर्ष पहले छुट्टा जानवरों की संख्या जिलेभर में 5000 के आस-पास थी। लेकिन शासन की ओर से जब से गोशाला खोली गई, छुट्टा जानवरों की संख्या बहुत बढ़ गई है। ज्यादातर लोग गाय और बछड़े को छोड़ रहे हैं। गोवंश छोड़ने वाले लोगों की पहचान हो, इसके लिए तैयारी की गई है।

Edited By

Umakant yadav