नए साल से पहले ताज की खूबसूरती देखने के लिए उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 03:00 PM (IST)

आगराः भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं, जिन्हें देखने के लिए देशी-विदेशी टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। ताजमहल हो या आगरा का किला हर साल कई पर्यटक भारत की इन अमूल्य विरासत को देखने के लिए आते हैं। इस वर्ष भी नए साल से पहले ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इतना ही नहीं प्रवेश के लिए सैलानियों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

शनिवार को ताजमहल के दोनों बुकिंग काउंटरों से 36,565 टिकट बिके। इनमें से 5112 विदेशी पर्यटक, 729 सार्क देशों के सैलानी और 30,724 भारतीय पर्यटकों ने टिकट खरीदा। करीब 30 हजार पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट खरीदें। रविवार को भी भारी भीड़ उमड़ी है। मुख्य गुंबद के नीचे लगाए गए 200 रुपये के अतिरिक्त शुल्क काउंटर से 2098 सैलानियों ने टिकट खरीदा।

20,159 सैलानियों ने ताज के मुख्य गुंबद की जगह नीचे से ही ताज निहारा। करीब 16 हजार पर्यटक यानी करीब 40 फीसदी पर्यटक मुख्य गुंबद और शाहजहां मुमताज की कब्र देखने पहुंचे।

Deepika Rajput