कोहरे का कहर: डिवाइडर से टकराकर पलटी टूरिस्‍ट बस, 15 यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 01:18 PM (IST)

फैजाबाद: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते रविवार को राजस्थान के जयपुर से आ रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर से टूरिस्ट बस में 50 लोग धार्मिक स्थलों के लिए निकले थे। इन यात्रियों को अयोध्या में राम लला के भी दर्शन करने थे। ये लोग एनएच 28 पर फैजाबाद की ओर आ रहे थे। भेलसर के पास कोहरे के कारण टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और बस में बैठे 15 यात्री घायल हो गए।

वहीं हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से सभी यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिला शांति ने बताया कि कोहरा बहुत ज्यादा था, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और ये हादसा हुआ।