ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक अब नहीं होंगे मायूस, नए साल पर मिला बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 11:18 AM (IST)

आगरा: ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को अब ऑनलाइन टिकट खत्म हो जाने के बाद मायूस नहीं लौटना पड़ेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने नए साल में सैलानियों को बड़ा तोहफा दिया है। एएसआई की नई व्यवस्था के तहत पर्यटक ऑनलाइन टिकट खत्म हो जाने के बाद, स्मारकों पर टिकट खिड़कियों के जरिए ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे।

जानकारी मुताबिक कोरोना काल में ताजमहल पर लागू की गई कैपिंग का लाभ स्मारकों पर घूम रहे लपके उठा रहे थे। जो कई गुना अधिक कीमत पर अवैध रुप से पर्यटकों को टिकट बेच रहे थे। 27 दिसंबर 2020 काे कैपिंग बढ़ाकर 15 हजार किए जाने के बावजूद सैकड़ों पर्यटकों को ताजमहल देखे बिना ही वापस लौटना पड़ा था।

बताया जा रहा है कि एएसआई ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर टिकट विंडो खोलने का निर्णय लिया। स्मारकों पर लागू कैपिंग के अनुसार सभी टिकटें आनलाइन बुक होते ही टिकट विंडो खोल दी जाएगी। ताजमहल पर सुबह के स्लाट में 5000 और दोपहर के स्लाट में 10 हजार पर्यटकों की कैपिंग लागू है। इन टिकटों की आनलाइन बुकिंग के बाद ही आफलाइन टिकटों की बिक्री टिकट विंडो खोलकर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static