दिल्ली-NCR की जहरीली हवा ने 5 साल के बच्चे को पहुंचाया ऑपरेशन टेबल पर, मां की फरियाद वायरल; लोग बोले- ''अब यहां रहना नामुमकिन!''
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:58 PM (IST)
Noida News: दिल्ली-NCR में हवा की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि थोड़ी देर बाहर रहने पर भी आंखों में जलन, सिरदर्द और गले में खराश महसूस होने लगती है। नोएडा की हालत भी कुछ ऐसी ही है। सर्दी बढ़ने के साथ हवा और ज्यादा जहरीली बनती जा रही है। आज का AQI 342 दर्ज किया गया, जो Severe+ श्रेणी में आता है। यानी हवा सांस लेने लायक भी नहीं बची है। इसी जहरीली हवा का असर एक 5 साल के मासूम बच्चे पर ऐसा पड़ा कि उसे सर्जरी तक करवानी पड़ी। बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी व्यथा बताई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर मां ने बताया—प्रदूषण ने बेटे को सर्जरी के लिए किया मजबूर
मिली जानकारी के मुताबिक, baby.khrisha_jayrit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से बच्चे की मां साक्षी पाहवा ने दो वीडियो शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनका 5 साल का बेटा पिछले दो साल से लगातार सांस लेने में परेशानी, खांसी, गंभीर एलर्जी से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि कोई दवाई असर नहीं कर रही थी और दिल्ली-NCR का प्रदूषण हर साल और ज्यादा खराब होता जा रहा है। साक्षी ने यह भी कहा कि हम अपने बच्चे को अस्पताल में तड़पते हुए नहीं देख पा रहे थे। हम टूट चुके हैं। हम टैक्स देते हैं, लेकिन हमें बदले में क्या मिला? बच्चों को अस्पताल का बिस्तर?
पिता बोले—प्रदूषण ने एडेनोइड्स और टॉन्सिल्स खराब कर दिए
बच्चे के पिता सचिन पहवा ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रदूषण को ही बच्चे की बीमारी का कारण बताया। प्रदूषण की वजह से उसके एडेनोइड्स सूज गए, टॉन्सिल बढ़ गए जिसके कारण गुरुग्राम के एक अस्पताल में सर्जरी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण उनके बच्चे का बचपन छीन रहा है। वह न बाहर खेल पा रहा है, न सही से सांस ले पा रहा है।
बच्चे बाहर भी नहीं जा सकते, हम असहाय हैं—मां की पीड़ा
एक अन्य वीडियो में साक्षी ने कहा कि उनके बच्चे की रोज की जिंदगी खांसी, कफ और एलर्जी से जूझते हुए बीत रही है। वह बाहर खेलने तक नहीं जा पा रहा। उन्होंने सवाल पूछा कि हम माता-पिता असहाय हैं, हमारे बच्चे तकलीफ झेल रहे हैं। सरकार कब जागेगी? हमारे बच्चे साफ हवा डिजर्व करते हैं, अस्पताल के बिस्तर नहीं।
वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा—‘हम भी NCR छोड़ने की सोच रहे हैं’
वीडियो पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि हमें भी दिल्ली छोड़नी पड़ेगी, मेरी बेटी भी ऐसी ही समस्या से जूझ रही है। किसी साफ जगह शिफ्ट हो जाइए, यहां हवा अब बच्चों के लिए खतरा बन गई है। सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए। सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है।

