यूपी में ट्रैक्टर ट्राली की सवारी पर बैन, कानपुर हादसे के बाद सीएम योगी के निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 01:48 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर में हुए भीषण हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए अपील की है। उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही किया जाए। साथ ही, इनके जरिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
PunjabKesari
बता दें कि यूपी के कानपुर में कल रात सांढ़ कस्बे गौशाले के पास हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। सभी मृतक लोग एक ही गांव के है। पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए है। जिला प्रशासन द्वारा सभी शवों को 
अंतिम संस्कार के लिए एम्बुलेंस से भेजा जा रहा है। 
PunjabKesari
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब मृतकों के परिजनों को सरकारी जमीन का पट्टा और जिनके पास घर नहीं है उन्हें पक्का मकान देने के भी निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग कृषि कार्य व माल ढोने के लिए करें। इसमें सवारी कर अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डालें। मुख्यमंत्री आज घायलों से मिलने हैलेट हॉस्पिटल भी जा सकते हैं।

चश्मदीदों के मुताबिक, तालाब में भरे हुए पानी की वजह से इन श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हुई। ट्रॉली में सवार महिलाओं ने बताया कि सभी लोग मुंडन संस्कार कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन गांव से करीब 5 किलोमीटर पहले सांढ़ चौराहे पर ट्रैक्टर चालक समेत सभी युवकों ने जमकर शराब पी थी। जिसका विरोध महिलाओ ने किया था। उनका कहना है कि, शराब के नशे में ये हादसा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static