बीच बाजार दबंगों का आतंक! पहले व्यापारी को दुकान से घसीटा फिर पीट-पीटकर किया अधमरा, CCTV में कैद हुई हैवानियत
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:32 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। जहां टटीरी कस्बे में दिन के उजाले में तीन दबंगों ने एक व्यापारी को सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। हैरानी की बात यह है कि ये सबकुछ बाजार के बीचोंबीच हुआ और आसपास खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरी घटना पास के एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एक दुकान के पास आते हैं। दो युवक व्यापारी को खींचकर दुकान से बाहर लाते हैं, और तीसरा पीछे से उसे पकड़ लेता है। इसके बाद एक युवक गर्दन और चेहरे पर घूंसे मारने लगता है। जब व्यापारी नीचे गिर जाता है, तो तीनों मिलकर उसे लातों से बुरी तरह मारते हैं।
लोग खड़े देखते रहे, किसी ने मदद नहीं की
इस पूरी घटना के दौरान बाजार में भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी ने भी हिम्मत करके व्यापारी को बचाने की कोशिश नहीं की। लोग चुपचाप खड़े देखते रहे और दबंग खुलेआम अपना कहर बरपाते रहे।
पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मारपीट की वजह पैसों का लेनदेन था। हालांकि, जिस तरह से दबंगों ने सरेआम हिंसा की, उसने लोगों को डर और गुस्से से भर दिया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस का बयान: जल्द होगी गिरफ्तारी
बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा है कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

