Crime News: कृषि मेले में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 07:14 PM (IST)

अलीगढ़: जिले के बन्नादेवी थाना इलाके में अलीगढ़ वार्षिक व्यापार एवं कृषि मेला (अलीगढ़ महोत्सव) में स्टॉल चला रहे एक व्यापारी की मंगलवार को प्रदर्शनी मैदान के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इटावा जिले का मूल निवासी देवेंद्र (26) वार्षिक मेले में बेकरी का सामान बेचने के लिए एक स्टॉल लगाया था।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार सुबह-सुबह वह प्रदर्शनी मैदान से बाहर निकल रहा था, तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना की खबर फैलते ही कुछ दुकानदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुनीत द्विवेदी ने बताया कि मामले को लेकर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। पुलिस किसी पुरानी दुश्मनी की भी छानबीन कर रही है, क्‍योंकि लूट का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मेले के स्‍टाल को लेकर कोई विवाद हुआ था या नहीं।

ये भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, बिल्डर के बिना बिके 11 फ्लैट किए सील...नहीं दे रहा था ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने एक बिल्डर (Builder) के बिना बिके हुए 11 फ्लैट (Flat) को सील कर दिया है। बिल्डर पर करीब 18 करोड़ रुपए का प्राधिकरण का बकाया है। प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि एमएसएक्स बिल्डर पर प्राधिकरण का करीब 18 करोड़ रुपए का बकाया है और कई पत्र के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया।

Content Writer

Ramkesh