महोबा में पुलिया बही, झांसी मिर्जापुर राजमार्ग पर यातायात बाधित

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 11:03 AM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में रविवार रात हुई जोरदार बारिश में एक पुलिया बह जाने के कारण झांसी.मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात अवरुद्ध हो जाने से सैकड़ो की संख्या में वाहन फंस गए है।

कुलपहाड़ सकिर्ल के पुलिस उप अधीक्षक अवध सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग की निर्माणाधीन अर्जुन सहायक नहर परियोजना के तहत राजमार्ग में पुल निर्माण कार्य होने के चलते कंस्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा भरवारा गांव के निकट अस्थाई पुलिया और कच्ची सड़क बना यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी। कल रात हुई जोरदार बारिश में यह पुलिया पानी मे बह गई। जिसके चलते सड़क पर यातायात ठप हो गया। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से पनवाड़ीए महोबकंठ क्षेत्र का भी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि राजमार्ग में पिछले करीब चौदह घण्टे से यातायात बाधित होने के कारण भारी समस्या बनी हुई है। मौके पर दोनों ओर सैकड़ो की संख्या में सवारी वाहन फंसे खड़े है। आसपास के ग्रामीणों ने भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था कर यात्रियों की मदद की है। पुलिस हालात पर लगातार निगरानी कर रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारी और उक्त निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा रात से ही सड़क दुरुस्त कर यातायात बहाल करने के प्रयास जोरशोर से किये जा रहे है लेकिन बारिश और नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण कार्य पूर्ति मे देरी हो रही है।

 

Tamanna Bhardwaj