Prayagraj Traffic: प्रयागराज में जाम से मचा त्राहिमाम, आज भी नहीं थमी श्रद्धालुओं की कतारें; लोग बोले- ‘ये 2 KM खत्म क्यों नहीं होता भैया’
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_52_173301089pra4.jpg)
Prayagraj Traffic: प्रयागराज में यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वह बाहर निकलकर रोजमर्रा के जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। स्थिति यह है कि कुछ दूर जाने पर ही पुलिस की बैरिकेडिंग है। किसी भी दशा में पुलिस आगे बढ़ने नहीं दे रही है। वहीं राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई जिसके चलते कई किलोमीटर श्रद्धालुओं को घूमकर जाना पड़ रहा है। जिससे परेशान श्रद्धालु एक-दूसरे से बोले कि ये दो किलोमीटर खत्म क्यों नहीं होता भैया?
भीड़ को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए चुनौती
महाकुम्भ में स्नान करने के लिए लाखों- करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु एक साथ प्रयागराज की तरफ बढ़ चुके हैं। जिसके चलते शहर के अंदर के साथ- साथ शहर के बाहर भी लोगों का रेला लगा हुआ है। लोग प्रयागराज के आस पास जिलों से तो आ ही रहे हैं उसके साथ साथ दूसरे राज्य से भी लोग महाकुंभ स्नान करने के लिए पहुंचे हुए हैं। ऐसे में महाकुंभ में भीड़ को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है। इसके साथ ही जयपुर, महाराष्ट्र, जम्मू, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल से संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इससे पहले, उन्होंने प्रवासी प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। महाकुंभ में आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। प्रयागराज में सभी सड़कें जाम हैं।
कई घंटे रेंगने के बाद खत्म हो जा रहे वाहनों के ईंधन
जाम में फंसकर कई घंटे रेंगने के बाद वाहनों के ईंधन खत्म हो जा रहे हैं। इससे जाम की स्थिति और भी विकट हो जा रही है। वाहन चालक गैलन और डिब्बा लेकर पेट्रोल टंकी के चक्कर काट रहे हैं।