ट्रैफिक पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ी से उतारा हूटर, किया चालान... वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 05:07 PM (IST)

संभल, (मुजम्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल मैं अवैध रूप से वाहनों पर हूटर लगाकर घूम रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ी पर लगे हूटर को न सिर्फ उतरवाया है बल्कि₹10000 का चालान भी किया है वही बीजेपी नेता की गाड़ी से हूटर उतारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दे संभल जिले में इस समय अवैध रूप से वाहनों पर हूटर लगाने का रिवाज मानो शुरू हो गया है यहां हर छोटे-बड़े नेता की गाड़ी पर हूटर देखा जा सकता है गाड़ियों पर हूटर लगाकर सड़क पर चलने वाले कथित नेताओं की दबंगई भी आए दिन देखने को मिलती है वही शासन के भी स्पष्ट निर्देश है कि गाड़ियों पर हूटर लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए हालांकि संभल जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है और इसके तहत अवैध रूप से वाहनों पर हूटर लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है विगत दिनों से लगातार ट्रैफिक पुलिस ना सिर्फ वाहनों पर लगे हूटर उतारने का काम कर रही है बल्कि जुर्माना भी लगा रही है।

यह भी पढ़ें:- VIDEO: मेजर की कार जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने होटल मिलानो को किया सील

10 हजार का किया चालान 
बीते दिनों किसान नेताओं की गाड़ी पर लगे हूटर को ट्रैफिक पुलिस ने उतारा था ताजा मामले में ट्रैफिक पुलिस ने एक बीजेपी नेता की कार पर लगे हूटर को उतारा है पुलिस ने चौराहे पर ही गाड़ी पर लगे हूटर को ना सिर्फ उतारा है बल्कि उस पर ₹10000 का चालान भी किया है हालांकि बीजेपी नेता की गाड़ी से हूटर उतारने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ट्रैफिक पुलिस ने जिस गाड़ी से हूटर उतारा है। वह गाड़ी पंवासा मंडल अध्यक्ष की बताई जा रही है संभल जिले के टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार संभल जिले में अवैध रूप से वाहनों पर लगे हूटर को उतारने का काम किया जा रहा है और जिस गाड़ी को पकड़ा गया है उस पर ₹10000 का चालान करने की कार्रवाई भी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static