बाराबंकी मुठभेड़ में फरार तस्कर गिरफ्तार, आफीम व नकदी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 08:25 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तस्कर को आज गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 300 ग्राम अफीन व 70 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैतपुर पुलिस ने कल मुठभेड़ के दौरान एक शत्रुघ्न को 50 हजार नगदी वह 500 ग्राम आफीम के साथ गिरफ्तार किया था। उसी दौरान उसका साथी अखलाक भाग गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी । 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर जैतपुर पुलिस ने फरार तस्कर अखलाक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तीन सौ ग्राम मारफीन व 70 हजार रुपए बासमद किए। बरामद अफीन की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर कई मुकदमे दर्ज है । गिफ्तार तस्कर ने बताया कि वह कच्चा माल झारखंड वह हरियाणा से लेकर आता हैं और यहां तैयार करके उसे लखनऊ और दिल्ली के आसपास बेचता हैं। पकड़ा गया तस्कर जैतपुर का ही रहने वाला है। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया। 

Content Writer

Ramkesh