लॉकडाउन के बीच मथुरा में दर्दनाक हादसा, मध्य प्रदेश के 7 श्रमिकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 12:34 PM (IST)

मथुराः लॉकडाउन के बीच मथुरा में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां सोमवार देर रात भरतपुर मार्ग पर उमरी गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम व ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले सात श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों में 4 महिलाए भी हैं। जबकि, दो घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के थाना चांगला के गांव पटली बसरा निवासी सात लोग मवार रात टेंपो में सवार होकर जाजम पट्टी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, इन्हें किसी ने जानकारी दी थी कि, जाजन पट्टी से मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए बस जा रही है। इन सभी ने थाना हाईवे के नरहोली निवासी मदन मोहन (35 वर्ष) से टेंपो भाड़े पर लिया था। लेकिन मोगर्रा थाना क्षेत्र में मथुरा-भरतपुर मार्ग पर उमरी गांव के पास डीसीएम ने टेंपो में टक्कर मार दी।

इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static