आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 2 श्रमिकों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 07:02 PM (IST)

उन्नावः यूपी में आए दिन प्रवासी मजदूर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। एक दो बल्कि यूपी में कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें मजदूरों की जान चली गई है। इसी कड़ी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां श्रमिकों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इस हादसे में 2 श्रमिकों की मौत हो गई है।

इससे पहले हमीरपुर में सड़क हादसा हुआ है। जहां कालपी रोड में सोमवार को प्रवासी मजदूरों से भरी एक सरकारी बस के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए। इस बारे में पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार को नोएडा के सेक्टर-2 से प्रवासी मजदूरों को लेकर महोबा जा रही कौशांबी डिपो की बस सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यहां कालपी रोड में सिटी फॉरेस्ट के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में बस सवार महोबा के नौ और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के दो प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static