रेलवे ने दर्दनाक हादसे की जानकारी के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 11:52 AM (IST)

कानपुर: रेलवे ने उत्तर प्रदेश में कानपुर के पुखरायां के पास तड़के हुए पटना-इंदौर एक्सप्रेस रेल हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार है- झांसी-05101072 , उरई-051621072, कानपुर-05121072, पुखरायां-05113-270239-।

14 डिब्बे पटरी से उतरे
आपको बता दें कि कानपुर के पुखरायां के पास तड़के पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 100 से अधिक घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मेडिकल टीमों को रवाना कर दिया गया है और राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

CM अखिलेश यादव ने डीजीपी को दिए निर्देश
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को निजी तौर पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें