यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 4 साल 1 माह से बंद ट्रेन शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए फिर हुई रवाना, 2 घंटे 35 मिनट में तय करेगी दूरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 05:31 PM (IST)

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर से पीलीभीत यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, यहां 4 साल 1 माह से बंद ट्रेन को अब संचालित किया गया है। यह ट्रेन शाहजहांपुर से 2 घंटे 35 मिनट में पीलीभीत की दूरी को तय करेगी। 

ट्रेन संचालन को लेकर लोगों में उत्साह
ट्रेन संचालन को लेकर यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मचारियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शाहजहांपुर स्टेशन अधीक्षक पीएम तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ब्रॉडगेज के लिए शाहजहांपुर पीलीभीत रेल पथ पर 30 मई 2018 को रेल संचालन बंद कर दिया गया था। अगस्त 2021 में आमान परिवर्तन व विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया था। शनिवार 2 जुलाई 2022 से ट्रेन संचालन शुरु हो गया है। 

उन्होंने बताया कि कासगंज से शुक्रवार को ही 2 ट्रेनों के लिए बड़ा रैक पीलीभीत को मुहैया करा दिया गया था। चैकिंग के बाद एक रैक को शाहजहांपुर भेज दिया गया था। शनिवार की सुबह 7 बजे शाहजहांपुर से यात्री लेकर ट्रेन पीलीभीत के लिए रवाना हुई है।    

Content Writer

Imran