VIDEO: Ghazipur में PM के ड्रीम प्रोजेक्ट रेल कम रोड ब्रिज पर पहली बार दौड़ा रेल इंजन, अधिकारियों ने किया परीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 11:18 PM (IST)

गाजीपुर में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रेल कम रोड ब्रिज' पर शनिवार को पहली बार रेल इंजन दौड़ा… दरअसल यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है...जिसका 1 फेस का कार्य पूर्ण हो चुका है...इस पर शनिवार को डीजल लोकोमोटिव दौड़ाकर परीक्षण किया गया...प्रथम फेज ट्रायल में 35 किलोमीटर की रफ्तार से डीजल लोकोमोटिव दौड़ा कर किया गया...आरवीएनएल के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास चंद ने कहा कि आज गाजीपुर के लिए गौरव की बात है...वर्षों से प्रस्तावित परियोजना आज पूरी हुई है...

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रेल कम रोड ब्रिज का 14 नवंबर 2016 में गाजीपुर से शिलान्यास किया था...14 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले रेल कम रोड ब्रिज के प्रथम फेज का काम पूरा हो चुका है....आरबीएनएल के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास चंद्रा ने नारियल फोड़ कर रेल इंजन को नए रेल ट्रैक पर दौड़ाया...इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पहले चरण का पहला ट्रायल है... 28 मार्च को इसका फाइनल ट्रायल होगा...

दरअसल गाजीपुर सिटी स्टेशन से ताड़ीघाट का जो नया स्टेशन बना है...वह ट्रैक से जुड़ गया है...रेल कम रोड ब्रिज का डिजाइन कुछ इस तरह का किया गया है कि इस पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी...लेकिन अभी केवल 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की इस लाइन पर अनुमति मिली है.... 

Content Writer

Mamta Yadav