ट्रेनी IPS ने लगाई मीडिया पर रोक, थानों में समय निर्धारित करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:51 PM (IST)

बरेलीः बरेली में तैनात ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर अशोक मीणा ने मीडिया पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है। उन्होंने लिखित में सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है। आईपीएस अशोक मीणा के इस आदेश से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। 

जानकारी के मुताबिक अशोक बरेली में सीओ सेकेंड के पद पर तैनात हैं। इनके अधिकार क्षेत्र में 3 थाने किला, सुभाषनगर और सीबीगंज आते है। अशोक ने तीनों थाने में लिखित आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों की जांच करे और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करें। 

वहीं इस मामले में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कहा है कि हम लोग प्रेस की स्वतंत्रता पर पाबंदी नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि वो नए अधिकारी है उनको जानकारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की एसएसपी जोगेंद्र कुमार से जांच कराई जाएगी। 

Punjab Kesari