UP रोडवेज में 116 अधिकारियों के तबादले, देखिए कौन कहां का बना अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 03:45 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 116 अधिकारियों का तबादला कर दिया।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 11 क्षेत्रीय प्रबंधक और 38 उप क्षेत्रीय प्रबंधकों समेत 116 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया। निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरु प्रसाद ने तबादला सूची पर मुहर लगाते हुए लखनऊ क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह को गाजियाबाद क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक नियुक्त किया जबकि गाजियाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस अब लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक होंगे।  

सूत्रों के अनुसार कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना का तबादला समान पद पर मेरठ कर दिया गया है जबकि लखनऊ में चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी को हटा कर उनके स्थान पर बरेली के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा को चारबाग डिपो की कमान सौंपी गई है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड गोमतीनगर डिपो में तैनात यातायात अधीक्षक डीके गर्ग को आलमबाग डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तैनात किया गया है।  

उन्होंने बताया कि उप नगरीय डिपो में तैनात प्रभारी एआरएम प्रशांत दीक्षित को आलमबाग बस स्टेशन का बस स्टेशन इंचार्ज बनाया गया है जबकि रायबरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह का सिविल लाइंस डिपो, इलाहाबाद क्षेत्र के एआरएम पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर मुख्यालय में तैनात सहायक प्रबंधक संचालन कैलाश राम को रायबरेली की कमान सौंपी गई है।  

सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद के प्रयाग डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राधेश्याम को बाराबंकी डिपो का नया एआरएम बनाया गया है। हरदोई डिपो में तैनात एआरएम (कार्मिक) काशी प्रसाद को कैसरबाग बस स्टेशन का एआरएम नियुक्त किया गया है। फैजाबाद क्षेत्र की एआरएम (कार्मिक) संतोष जोशी को लखनऊ क्षेत्र का एआरएम (कार्मिक) बनाया गया है।  बरेली क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय लेखा अधिकारी अजीत सिंह को लखनऊ क्षेत्र का सहायक क्षेत्रीय लेखा अधिकारी तैनात किया गया। लखनऊ क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय लेखा अधिकारी अशोक कुमार मेहरोत्रा को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का सहायक क्षेत्रीय लेखा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। 

Ruby