यूपी में IPS और IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के डीएम तथा एसपी इधर से उधर

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 10:55 AM (IST)

लखनऊ: सत्ता में दोबारा वापसी के बाद योगी सरकार ने शुक्रवार को सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक आईएएस (IAS) और 14 आइपीएस के तबादले में कई जिलों के डीएम तथा एसपी बदले गए हैं। हालांकि कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट में भी डाल दिया गया है। 
PunjabKesari
इन IAS अफसरों में किया गया फेरबदल
इसी कड़ी में डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) प्रतीक्षारत किए गए है। दरअसल में वैभव श्रीवास्तव की शिकायत सीएम से हुई थी, जबकि दीपक मीना (IAS 2011) को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की डीएम बनी है। जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बनाए गए है। 

संजीव रंजन (IAS 2013) डीएम सिद्धार्थनगर, के बालाजी (IAS 2010) प्रतीक्षारत, माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई डीएम बनीं है। बलकार सिंह (IAS 2004) एमडी जल निगम बने, अनुराग यादव (IAS 2000) सचिव कृषि और मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल (IAS 2014) को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है।

14 आइपीएस अफसरों के तबादले
योगी सरकार ने गुरुवार आधीरात के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। आईपीएस विकास वैद्य हाथरस के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। सहारनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे सचिन्द्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है।

इसी तरह बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी  बनाकर मुरादाबाद में तैनाती दी गई है। मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार को तैनाती नहीं मिली है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में दाल दिया गया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक आईपीएस पूनम के खिलाफ जिले के बड़े नेताओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static