UP: परिवहन निगम ने STF को किया पुरस्कृत, फर्जी गिरोह का किया था खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों मेें फर्जी टिकटों से यात्रा कराने वाले गिरोह का खुलासा करने पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को निगम ने 50 हजार रूपये से पुरस्कृत किया है।  

21 अगस्त एवं 12 अक्टूबर को एसटीएफ द्वारा उत्तर प्रदेश रोडवेज, लखनऊ की टीम के साथ संयुक्त अभियान में फर्जी टिकट माफिया गिरोह के चालक, परिचालक तथा बाऊंसरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह गिरोह हाथरस डिपों में लंबे समय से कार्यरत रहते हुए अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सादाबाद रूट पर चलने वाली लगभग 40-50 रोडवेज की बसों में फर्जी टिकटों का वितरण कर यात्रा कराकर निगम को करोड़ों रूपये की राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।

एसटीएफ द्वारा इस गिरोह को पकड़कर परिवहन निगम की सहायता किए जाने के फलस्वरूप निदेशक मंडल की 21वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा एसटीएफ की टीम को 50 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। 

Deepika Rajput