यूपीः कोरोना को लेकर बस यात्रियों को जागरूक करेगा परिवहन विभाग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 03:41 PM (IST)

बस्तीः  भय का पर्याय बने कोरोना वायरस ने देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसारा। ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है। प्रदेश के बस्ती जिले में परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को कोरोना वायरस प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए लाउडस्पीकर के जरिए बताया जायेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिवहन निगम की सभी बसों में लाउडस्पीकर के जरिए कोरोना से बचने का उपाय तथा करोनो वायरस के प्रोटोकाल का अनुपालन करने के बारे में बताया जायेगा ।बस्ती मुख्यालय के सभी परिवहन निगम तथा अनुबंधित बसों में गुणवत्तापूर्ण स्पीकर व उच्च क्षमता का प्री-रिकॉर्डिंग ऑडियो क्लिप लगाया जायेगा। इससे बसों में बैठे यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए सतर्क  किया जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static