दर्दनाक हादसा: शबरी जलप्रपात में डूबने से 3 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 07:21 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश मे चित्रकूट जिले के थाना मारकुंडी इलाके में आज शबरी जलप्रपात में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि एक बचा लिया गया है। सभी बांदा जिले के अतर्रा तहसील के रहने वाले साहू परिवार के थे।  एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि सबरी जलप्रपात के तेज बहाव में डूबे चार युवकों में मोहित पुत्र देवेंद्र 18 एवं साहिल पुत्र अशोक 17 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई , वहीं लाला साहू उम्र 23 की लाश गहरे जल कुंड में काफी मशक्कत के बाद मिली । युवक आकाश को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

 गौरतलब है है कि एक वर्ष पूर्व भी रक्षाबंधन के दिन कपड़ा व्यापारी के बेटे की इसी कुंड में डूबने से मृत्यु हो गई थी।  प्रशासन द्वारा शबरी जलप्रपात में नहाने की सख्त मनाही है इसके बावजूद कुछ लोग उसमें नहाते हैं और घटना के शिकार हो जाते हैं स्थानीय लोगों ने कुंड को चारों तरफ से बंद करने की गुजारिश की है। योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। 

Content Writer

Ramkesh