मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: सगे भाई बहन की मौत, दर्जनों बच्चे हुए घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 03:20 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले में बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही बुढ़ाना मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते 2 स्कूली बसों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में मिनी स्कूल बस में सवार 10 बच्चों सहित दोनों स्कूली बसों के ड्राइवर घायल हो गए,

घटना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से 4 स्कूली बच्चों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया, ये हादसा घने कोहरे के बीच एक दूसरी स्कूली बसों को तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान हुआ।

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ का है जहां बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार के चलते रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल बस और जी डी गोयंका स्कूल बसों की आमने-सामने की ओवरटेक करते वक्त भीषण टक्कर हो गई।

 इस भीषण सड़क हादसे में जी डी गोयंका मिनी स्कूल बस में सवार 10 से ज्यादा स्कूली बच्चों सहित दोनों बसों के ड्राइवर चोट लगने से घायल हो गए, वही भीषण सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल स्कूली बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत के चलते 4 बच्चों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

बहरहाल आपको बता दें यह हादसा घने कोहरे के साथ स्कूल बस चालकों की लापरवाही से हुआ है क्योंकि दोनों ही स्कूली बस तेज रफ्तार में थी और जब दोनों बस एक दूसरे को तेज गति में ओवरटेक कर रही थी तो दोनों बसों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें बसों के परखच्चे उड़ गए।

Content Writer

Imran