मऊ सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत: CM योगी ने घटना का लिया संज्ञान, घायलों को समुचित उपचार के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 11:19 AM (IST)

लखनऊ/मऊ: जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि यह हादसा हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर में हुआ जहां दो बसें आमने सामने टकरा गई। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए और घायलों को आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले भी जिला चिकित्सालय में पहुंच गये। पुलिस के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर में आजमगढ़ से सवारी लेकर बलिया जा रही बस सामने बलिया की ओर से चुनावी ड्यूटी से लौटकर आ रही बस से टकरा गई। इस हादसे में सवारी बस में बैठे सिपाही अनिल यादव (45) राजीव कुमार तिवारी (50) तिहरा नाजिम (36) और सदानंद (40) की मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस भीषण सड़क हादसे में सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Content Writer

Mamta Yadav