सोनभद्र-वाराणसी राजमार्ग पर हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 06:45 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अहरौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाईक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।      

पुलिस के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के बैरकपुर गांव निवासी अभिराम सिह के पुत्र विजेन्द्र प्रसाद व महेंद्र प्रसाद दोपहर बाईक पर सवार होकर कही जा रहे थे। बाईक विजेन्द्र चला रहा था तभी सोनभद्र-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित बभनी तिराहे के पास एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गम्भीर रूप घायल हो गए।       

पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए चुनार अस्पताल ले कर गयी। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static