अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 03:29 PM (IST)

अमेठी: जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह मऊ जिले से यह परिवार इलाज के लिए लखनऊ जा रहा था, तभी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचगाव गांव में उनके एसयूवी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान नूरजहां, रऊफ और कमाल के रूप में हुई है। पुलिस मृतकों की उम्र नहीं बता सकी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static