बदल गया PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए नया नाम

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:48 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित मडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने रास्ता अब साफ हो चुका है। केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्टेशन का नाम अब 'बनारस रेलवे स्टेशन' करने की स्वीकृति दे दी है। बता दें कि राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग ने इसे लेकर गुरुवार को अपनी अधिसूचना जारी की है।

गौरतलब है कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वाराणसी किए जाने की मांग कई दिनों से लंबित थी, जिसपर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने नाम परिवर्तन को स्वीकृति दी थी। केंद्र की ओर से सभी कार्रवाई को पूरा करने के बाद एक अनापत्ति प्रमाण पत्र यूपी सरकार को भेजा गया था। इसी के आधार पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नाम बदलने को स्वीकृति प्रदान की।

PunjabKesari
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static