कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज शुरू, अस्पताल के बाहर लगा 24 घंटे पुलिस का पहरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 02:24 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कोटवा-बनी स्थित कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल में नैनी जेल से आए 22 कोरोना संक्रमित बंदियों का उपचार पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है। नैनी सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन पाण्डेय ने शुक्रवार को यहां बताया कि अलग-अलग तिथियों में कुल 22 कोरोना संक्रमित बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटवा बनी अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती बंदियों की निगरानी के लिए 24 घंटे अस्पताल के बाहर पुलिस पहरा दे रही है अंदर डाक्टर उनका उपचार करने में जुटे हैं। कोटवा बनी अस्पताल में वर्तमान में करीब 39 कोरोना मरीज भर्ती हैं जिसमें एक महिला भी है। इसमें 13 मरीज ऐसे हैं जो नैनी केन्द्रीय कारागार में बंद थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सभी को कोटवा बनी अस्पताल में कड़े पहरे के बीच दाखिल कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static