22 जुलाई को यूपी के सभी जिलों में शुरू होगा ''वृक्षारोपण अभियान'', लगाए जाएंगे 30 करोड़ पौधे, मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 11:24 AM (IST)
Plantation Drive in UP (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश के हरा भरा करने और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लक्ष्य के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे और एक दिन में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। इसके लिए 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जनपदों में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार तैयारियां कर रही है। प्रदेश में इस बार 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य है। इसमें से 30 करोड़ पौधे 22 जुलाई को और 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को रोपे जाएंगे। इसके लिए सरकार के सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि यूपी सरकार के सभी मंत्रियों को वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजनौर, मुजफ्फरनगर में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रहेंगे, प्रयागराज, कौशांबी में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, रायबरेली, बाराबंकी में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहेंगे, अयोध्या, अमेठी में मंत्री सूर्यप्रताप शाही, गोरखपुर, लखनऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, झांसी, जालौन में मंत्री बेबी रानी मौर्य, अलीगढ़, हाथरस में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी रहेंगे, मैनपुरी, फिरोजाबाद में मंत्री जयवीर सिंह, मेरठ, बागपत में मंत्री धर्मपाल सिंह, कानपुर, कानपुर देहात में मंत्री नंद गोपाल, वाराणसी, चंदौली में मंत्री अनिल राजभर का प्रवास रहेगा।
दूसरी तरफ मुरादाबाद, संभल में मंत्री जितिन प्रसाद का प्रवास रहेगा। बांदा, चित्रकूट में मंत्री राकेश सचान करेंगे, आगरा, मथुरा में मंत्री अरविंद शर्मा, कन्नौज, फर्रुखाबाद में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहेंगे, लखीमपुर, सीतापुर में मंत्री आशीष पटेल, बहराइच, श्रावस्ती में मंत्री संजय निषाद, प्रतापगढ़, जौनपुर में नितिन अग्रवाल, हापुड़ में मंत्री कपिल देव अग्रवास, मऊ, गाजीपुर में मंत्री रविंद्र जायसवाल प्रवास करेंगे, एटा, कासगंज में मंत्री संदीप सिंह, बदायूं में मंत्री गुलाब देवी, अंबेडकरनगर, बस्ती में मंत्री गिरीश चंद्र, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर में धर्मवीर प्रजापति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।