बस्ती: आलू व्यवसायी समेत 3 की गला काटकर हत्या, लूट की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 02:10 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में आलू व्यापरी समेत तीन लागों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिसमें आलू व्यापारी, ड्राइवर और खलासी शामिल है। वहीं लोगों को आशंका है कि बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय,पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने यहां कहा कि छावनी थाना क्षेत्र मे अलग-अलग दो जगहों से तीन लाश बरामद की गई है। तीनों शवो की पहचान मोबाइल तथा अन्य कागजाद के आधार पर सोनू मौर्या (व्यापारी),राजकुमार (ड्राइवर) तथा मो0 असलम (खलासी) के नाम से हुई है ।
उन्होंने बताया कि मृतकों की तलाशी मे 90 हजार रूपया तथा मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है । ट्रक भी मिल गया है जिससे ये लोग व्यापार के लिये निकले थे। उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार से आलू बेच कर कानपुर या उन्नाव ट्रक से जा रहे थे । इनकी हत्या की गई है । हत्या का कारण अभी पता नही है चल पा रहा है। ये लूट के लिये हत्या नहीं हो सकती है क्यो कि लूट की घटना होती तो पैसे मृतको के पास से नही मिलते। ऐसे मे लग रहा है गाड़ी ओवरटेक करने या कहीं ढाबे पर खाना खाते समय किसी से कुछ कहा सुनी हुई हो उसी को लेकर इनकी हत्या कर दी गई हो । पुलिस जांच कर रही है। इसकी सूचना उनके परिजनो को दे दी गई है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?