संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड: पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ी, SC ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 02:08 PM (IST)

लखनऊ: बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ऊर्फ सोनू' की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रयागराज जिले के हंडिया इलाके में हुए बहुचर्चित संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड के मामले में बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ऊर्फ सोनू सिंह समेत अन्य पक्षकारों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।  जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुलतानपुर के डीएम-एसपी को नोटिस तामील कराने का आदेश दिया है। जिसके बाद गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ऊर्फ सोनू सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बता दें कि ज्ञानेश्वर के भाई इंद्रदेव तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की फिर जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की याचिका दायर की है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायमूर्तियों की पीठ ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के अलावा सोनू,मोनू व सह आरोपी बने विजय यादव व अखिलेश सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। फिलहाल गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह और सोनू जेल में है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static