भयानक सड़क हादसा, केबिन काटकर निकाले वाहनों में फंसे लोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 09:45 AM (IST)

आगरा(बृज भूषण): कोहरे ने शनिवार को सड़कों पर कहर बरपाया। आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र के धिमश्री पर कोहरे के चलते बड़ा हादसा घटित हो गया। बालू से भरा ट्रक और दूध के टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के केबिन खत्म हो गए। हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक केबिन में फंस गए, वहीं एक अन्य व्यक्ति भी केबिन में फंसा रहा। पुलिस ने कटर के माध्यम से तीनों लोगों को वाहनों के मलबे से बाहर निकाला।

जबरदस्त टक्कर में गांड़ियों के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद फतेहाबाद-शमसाबाद रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर वाहनों को रास्ते से हटाकर सड़़क सुचारू कराई। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त का प्रयास चल रहा है। टैंकर संख्या जीजे 02 डबल एक्स 9898 शमसाबाद से दूध लेकर फतेहाबाद की ओर जा रहा था। वहीं ट्रक संख्या आरजे 11 जीए 7125 फतेहाबाद से शमसाबाद की ओर आ रहा था। धिमश्री गांव के निकट कोहरे के चलते दोनों वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों गाड़ियों के क्लीनरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ड्राइवरों को निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। कई घंटें की मशक्कत के ​बाद उन्हें निकाला जा सका।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें