Road Accident: कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा...दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 07:10 PM (IST)

रायबरेली, Road Accident: उत्तर प्रदेश में रायबरेली (Raebareli) के डलमऊ इलाके के मुराई बाग की रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) पर रविवार को ट्रक (Truck) की चपेट में आकर एक हाईस्कूल की छात्रा (High School Student) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- VIDEO: भूत- प्रेत का भय दिखाकर युवती का अपहरण, फिर मौलवी ने साले के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
        

17 वर्षीय छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज यानि रविवार मकरसंक्रांति के दिन करीब दिन के 12 बजे डलमऊ इलाके के मुराई बाग रेलवे क्रासिंग पर क्रॉसिंग पार कर रही हाईस्कूल की 17 वर्षीय छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि अशोक मौर्य की पुत्री मृतका अंकिता मौर्या साईकिल से कोचिंग से पढ़ कर अपने घर जा रही थी कि अचानक वह मुराई बाग रेलवे क्रासिंग पर गुज़र रहे ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके सहित परिवार में हड़कंप मच गया। सड़क हादसे की तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- Bedroom में पड़ा मिला पति पत्नी का शव: मामले की जांच में जुटी पुलिस, 3 महीने पहले हुई थी शादी


ट्रक का चालक हादसे के बाद फरार
ट्रक फतेहपुर का बताया गया है लेकिन ट्रक का चालक हादसे के बाद तुरंत ही फरार हो गया। मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ट्रक के चालक को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

Content Writer

Mamta Yadav