देश मोहब्बत का है नफरत का नहीं, इसे जोड़ना ही सच्ची देशभक्ति: राहुल गांधी

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 08:42 AM (IST)

वाराणसी: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे पड़ाव में शनिवार को यहां गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। उन्होंने कहा कि भाई-भाई में टकराव से देश कमजोर होगा और देश को जोड़ना ही सच्ची देश भक्ति है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं गंगा जी के सामने अहंकार से नहीं आया हूं, सिर झुकाकर आया हूं। उन्होंने कहा कि देश में दो भारत हैं, एक अमीरों का और एक गरीबों का। मीडिया को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये सारे चैनल उद्योगपतियों के हैं। ये देश के किसानों, मजदूरों के मुद्दे को नहीं दिखाएंगे। ये मीडिया मोदी जी को 24 घंटे दिखाएगा, ऐश्वर्या राय को दिखाएगा, लेकिन असल मुद्दे को नहीं दिखाएगा। इस दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से राहुल नाम के लड़के को अपने पास बुलाकर पढ़ाई में खर्च रुपयों और बेरोजगारी के बारे में बात की। राहुल गांधी ने पूछा कि नोटबन्दी से किसी को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि देश में दो ही मुद्दे हैं बेरोजगारी और महंगाई।

खुली जीप में खड़े होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए राहुल गांधी
प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन गोलेगड्डा क्षेत्र से प्रारंभ इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ खुली जीप में खड़े होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए और मंदिर के गोदौलिया क्षेत्र में भ्रमण किया। प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान की ओर रुख करेगी। यह यात्रा पूर्व में मणिपुर से शुरू हुई है और मुंबई में समाप्त होगी। 6,700 किमी लंबी यात्रा 15 राज्यों से गुजरेगी।



राहुल के फोटाग्राफर को मिली अनुमति अंतिम क्षण में रद्द की
कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान पार्टी के फोटोग्राफर को पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जाने की अनुमति अंतिम क्षण में रद कर दी गई। कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज सवेरे करीब 10.30 बजे राहुल गांधी ने काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और अभिषेक किया। पार्टी ने दावा किया कि अंतिम क्षण में मंदिर में जाने के लिए हमारे फोटोग्राफर को मिली अनुमति निरस्त कर दी गई। पार्टी ने कहा कि साढ़े तीन घंटे तक लगातार प्रयास करने पर भी फोटो उपलब्ध नहीं कराई गई। कांग्रेस ने कहा कि फिर कुछ 7 तस्वीरें भेजी गईं, जिनमें से एक भी दर्शन करने की नहीं हैं - जबकि मंदिर के फोटोग्राफर ने फोटो खींची थीं। पार्टी ने दावा किया कि यह राजनीति और चाटुकारिता नहीं ओछापन है।

 

Content Writer

Ajay kumar