ऐतिहासिक धरोहरों के प्रबंधन व गोवंश संरक्षण के लिए औरैया में ट्रस्ट रजिस्टर्ड

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 12:08 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के प्रबंधन/संरक्षण तथा गोवंश संरक्षण/संवर्धन के उद्देश्य से ‘‘महाकालेश्वर देवकली व माँ मंगलाकाली देवस्थानम एवं गोवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट'' को भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड करवाया गया है।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उनकी अध्यक्षता वाले उक्त ट्रस्ट के सभी सदस्य सरकारी अधिकारी हैं। ट्रस्ट का उद्देश्य उपरोक्त दोनों मंदिरों का समुचित प्रबंधन/संरक्षण के साथ साथ जिले की समस्त सरकारी गौशालाओं के प्रबंधन में सरकार की मदद एवं गोवंशों हेतु आवश्यक सुविधाओं यथा हरा चारा, दाना, पानी इत्यादि उपलब्ध करवाना है।

Content Writer

Umakant yadav