''सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं'', ज्ञानवापी सर्वे पर SC की रोक के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 03:21 PM (IST)

Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को सर्वे पर रोक लगाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं'। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अदालत के आदेश से हो रही कार्रवाई में बाधा नहीं डालनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः 'सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक ज्ञानवापी सर्वे पर लगाई रोक, कहा- परिसर में कोई तोड़-फोड़ या खुदाई का काम न किया जाए'

कोर्ट ने सर्वे पर बुधवार शाम 5 बजे तक लगाई रोक  
बता दें कि वाराणसी जिले की एक अदालत के आदेशानुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की 30 सदस्यीय टीम ने सोमवार सुबह वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश किया। वहीं सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम 5 बजे तक रोक लगा दी है। जिला कोर्ट के फैसले पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि स्टे खत्म होने से पहले इस पर हाईकोर्ट सुनवाई करे। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि परिसर में कोई तोड़-फोड़ या खुदाई का काम नहीं किया जाए।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: ज्ञानवापी में ASI सर्वे का EXCLUSIVE तस्वीर आई सामने, 353 साल की लड़ाई का खुलेगा सच

सत्य पराजित नहीं हो सकताः डिप्टी सीएम
सुप्रीम कोर्ट का आदेश मुस्लिम पक्ष के लिए राहत मानी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार का पक्ष सामने आया है। इस मामले को लेकर जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ' सत्य पराजित नहीं हो सकता। न्यायालय के सामने कोई मामला हो तो उसपर सवाल उठाने के बजाय अपना पक्ष रखना चाहिए। वे (मुस्लिम पक्ष) जहां जाना चाहते हैं जा सकते हैं।'  

Content Editor

Pooja Gill