UP बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां लूटने की कोशिश, आखिर कैसे रुकेगी नकल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 11:43 AM (IST)

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां लूटने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दरअसल कार सवार लोगों ने स्कूल प्रबंधक से बोर्ड की कॉपी लूटने की कोशिश की। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना थाना बंडा के पुवायां बंडा मार्ग की है। जहां महाराजा कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक विमलेश दीक्षित स्कूल के प्रिंसिपल के साथ शाहजहांपुर से यूपी बोर्ड की कॉपियां लेकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कार सवार 4 लोगों ने ओवरटेक कर प्रबंधक की कार को रोक लिया और उसमें रखें यूपी बोर्ड की कॉपियों को लूटने का प्रयास किया।

वहीं जब स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल ने इसका विरोध किया तो चारों लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आस-पास के लोग आ गए जिसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। यूपी बोर्ड की कॉपियों को लूटने की कोशिश सूचना तत्काल पुलिस को दी गई,  जिसके बाद पुलिस ने इलाके के ही सोनू सिंह और मोनू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।