सैंकड़ों वर्ष पुराने शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश, लोगों की धार्मिक भावानाओं को किया आहत

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 04:33 PM (IST)

फतेहपुरः फतेहपुुर में लोगों की धार्मिक भावानाओं को आहत करता हुआ एक मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने सैकडों वर्ष पुराने मंदिर में शिवलिंग को उखाड़ कर ले जाने की कोशिश की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके की जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक घटना बिंदकी के खुजहा कस्बे के पंचवटी मंदिर की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवलिंग उखाड़ने के पीछे युवकों की मंशा धार्मिक भावनाओं को आहत करना था। फिलहाल अभी स्पष्ट नही हो पाया है हालाकि वहां मौजूद लोगों ने भी घटना को अंजाम होते हुए नही देखा है।

वहीं कुछ स्थानिया लोगों ने बताया कि 2-3 युवक शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। लोगों को वहां पर देख वह युवक वहां से भाग गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाना मुनासिब समझा।

अराजक तत्वों द्वारा खंडित किया गया भगवान शिव का शिवलिंग सैकड़ों वर्ष पुराना है, जिसपर लोगों की अपार मान्यता है। स्थानीय लोग प्रतिदिन शिवलिग पर जलाभिषेक करते है। ऐसे में इस तरह की घटना का सामने आना लोगों की भावनाओं को आहत करता है। अब देखना ये होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।