पंचायत का तुगलकी फरमान, घर में शौचालय नहीं तो ‘शादी’ भी नहीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 02:57 PM (IST)

बागपत(विवेक कौशिक): पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर बागपत की पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसके तहत पंचायत ने यह फैसला लिया है कि जिस घर तो क्या, गांव में भी शौचालय नहीं होगा, वहां ना बेटी को देंगे और ना ही उनकी बेटी को लेंगे।

अक्सर अपने तुगलकी फरमानों को लेकर विवादों में रहने वाली जिले की सर्वसमाज पंचायत ने यह फरमान सुनाया है। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर वह स्वछता को प्रमुखता दे रहे हैं। इस फैसले के दौरान करीब 10 गांव के मुखिया पंचायत में शामिल हुए और फैसला लिया।

पंचों ने यह साफ किया है कि यदि कोई फैसले का विरोध करता है तो उस परिवार पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उस परिवार को जुर्माने से शौचालय बनाकर देना होगा। पंचायत ने ये फैसला लिया है कि वो अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे और रिश्तेदारों व दूसरे गांव के लोगों को भी जागरूक करेंगे।