'5 अप्रैल को लाइटें बंद कर 9 बजे अपनी बालकनी में जलाएं दीया, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान'

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:25 PM (IST)

लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरा देश लॉकडाउन में सहयोग कर रहा है और पीएम के साथ खड़ा है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को लाइटें बंद कर 9 बजे अपनी बॉलकनी में दीया जलाएं। दीया जलाते समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी पीएम की अपील का सहयोग करें।

योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहभागी बने। मानवता के कल्याण के लिए ये लड़ाई है। सीएम ने लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन का पालन हो रहा है। कोरोना का इलाज ही सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने कहा कि सर्वजनिक स्थलों पर ना जाएं।

सीएम ने कहा कि अगर हमने इन बातों का ध्यान रखा गया तो कोरोना हारेगा और हम जीत जाएंगे। लोग सड़कों पर ना उतरें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static