योगी सरकार ने आपदा को अवसर में बदला, सैनिटाइजर उत्पादन से की 137 करोड़ की कमाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 02:24 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना महामारी के संकट से जहां भारत के साथ विश्व के कई देश जूझ रहे है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के वीच अच्छी कमाई की है। सरकार के आकड़ो के मुताबिक 24 मार्च से 15 नवंबर तक 177 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया गया है। जिससे137 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई भी की है। बता दें कि PM  ने कहा था कि जहां दुनियाँ कोरोना संकट से जूझ रही है तो हमे इस आपदा को अवसर में बदल लेना चाहिए। वह कार्य योगी सरकार ने कर दिखाया है। कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही इस संकट से बचा जा सकता है।

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई इसके बावजूद भी योगी सरकार की विश्व स्वस्थ संगठन ने सराहना की है। WHO ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से कोरोना संकट की गाइड लाइन का पालन किया है। यह दूसरे देश के लिए नजीर है।

गौरतलब है कि  राज्य में कुल 1,45,704 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 81 लाख 31 हजार 693 नमूने जांचे जा चुके हैं। इस वक्त कोविड-19 के 23,776 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Ramkesh