शक्तिवद्र्धक दवाओं में इस्तेमाल की जाने वाली कछुओं की झिल्ली बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मैनपुरी जिले में दो लोगों के पास से कछुओं की कैलिपी (झिल्ली) बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कछुए की झिल्ली का इस्तेमाल शक्तिवद्र्धक दवाओं के निर्माण में होता है।

एसटीएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत में पाई जाने वाली कछुओं की 29 प्रजातियों में 15 उत्तर प्रदेश में मिलती हैं। इनमें से 11 प्रजातियों का अवैध व्यापार होता है। उन्होंने कहा कि इटावा, एटा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद आदि जनपदों में बड़े स्तर पर कछुओं की कैलिपी काटकर, उसे सुखाकर उनका अवैध व्यापार किया जा रहा है। बयान के अनुसार, यह सारा अवैध सामान पश्चिमबंगाल के व्यापारियों के जरिए बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग, मलेशिया आदि देशों में जाता है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम अभियुक्त शिवा गिहार एवं विकास दिवाकर को भारत पेट्रोल पम्प के पास कचहरी रोड मैनपुरी से गिरफ्तार किया गया। उरनके पास से दो बैग में कछुओं की कैलिपी बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 
 

Tamanna Bhardwaj