डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के कछुए के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 12:53 PM (IST)

सुल्तानपुर: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ), वन विभाग और औषधि विभाग के साझा दल ने सुलतानपुर जिले में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के कछुए के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद की हैं और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ के निरीक्षक प्रमोद वर्मा ने बताया कि सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का निवासी बरुआ कछुओं को मारकर उनके कीमती अंगों एवं बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को कोलकाता जाकर बेचने के लिए भदैंया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी साझा दल ने उसे पकड़ लिया। उन्‍होंने बताया कि बरुआ पर काफी दिनों से नजर रखी जा रही थी।

वर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए शनिवार देर रात सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित पुलिस थाने को जानकारी दिए बिना ही एसटीएफ, वन विभाग एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के दल ने भदैया रेलवे स्टेशन पर बरुआ को गिरफ्तार कर उसके पास से कछुओं के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद की। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static