सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग करने पर TV चैनल की एंकर ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया केस

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 01:20 PM (IST)

नोएडा: टीवी चैनल में कार्य करने वाली एक महिला एंकर ने अभिषेक उपाध्याय, सुरेश पटेल, राजीव चौबे, अनूप प्रकाश, श्रीराम यादव, पप्पू यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में बीती रात धारा 500, 504, 506, 509 एवं 34 तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया है। एंकर ने आरोप लगाया कि मामले में नामजद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके पति के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं और उनका अपमान किया।

पीड़िता के अनुसार 14 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि राजस्थान के नागौर जिले में कूड़े के ढेर में एक बच्ची मिली है। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने पति के साथ राजस्थान जाकर बच्ची का हालचाल जाना तथा वहां के जिलाधिकारी एवं सीएमओ से मिलकर बच्ची का उपचार बेहतर तरीके से करवाने की बात कही। उन्होंने वहां के जिलाधिकारी से बच्ची को गोद लेने का भी अनुरोध किया लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं के चलते जिलाधिकारी ने उन्हें तुरंत बच्ची को गोद देने से इन्कार कर दिया।

उन्होंने बताया कि उनके मानवता भरे इस कार्य की सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने प्रशंसा की लेकिन अभिषेक उपाध्याय व उसके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा में लिखना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इलाज के अभाव में 8 जुलाई को बच्ची की मौत हो गई।

एंकर का आरोप है कि बच्ची की मौत के बाद अभिषेक उपाध्याय व उसके दोस्तों ने फिर से सोशल मीडिया पर उसके व उसके पति के खिलाफ बहुत ही अपमानजनक बातें लिखीं। इन लोगों ने उसके प्रति ‘वेश्या’, ‘चरित्रहीन’ व ‘कोठे वाली’ तक लिख डाला जबकि उनके पति को इन्होंने ‘बूढ़ा बंदर’ आदि शब्दों से संबोधित किया। एंकर के पति एक वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हैं।

Anil Kapoor